चाईबासा।
इंसाफ की मांग को लेकर कमलदेव गिरी के परिवार वालों का आन्दोलन अब भी जारी है. अब इस परिवार को जनता के साथ साथ किन्नरों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. बुधवार को चक्रधरपुर में रहने वाले किन्नर शौंडीक धर्मशाला पहुंचे और कमलदेव की तस्वीरों पर फुल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किन्नरों ने कहा की कमलदेव गिरि हर तबके के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए आगे रहते थे. कमलदेव गिरि द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. वे बेसहारों सहारा थे. हम किन्नर समाज के लिए भी उन्होंने कार्य किया.
जिन लोगों ने भी कमलदेव गिरी की हत्या की है उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. दिवंगत कमल देव गिरि को न्याय दिलाने के लिए हमारा समाज भी एकजुट है. कहा की हमने अपना ईश्वर रूपी इंसान को खोया है, लेकिन पुलिस प्रशासन चैन की नींद सोयी हुई है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण ही कमलदेव गिरि की हत्या हुई है. किन्नरों ने कहा की कमलदेव गिरि हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए अनशन पर हम लोग भी बैठे हैं
हम परिवार के सदस्यों व कमलदेव गिरि के लिए न्याय दिलाने की मांग करने वाले सभी लोगों के साथ है. जबतक कमलदेव गिरि को न्याय नहीं मिल जाती तब तक आनोदलन जारी रहेगा. इस दौरान किन्नरों ने पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार को जमकर कोसा. किन्नरों ने कहा की हमारी मांग है की हत्याकांड मामले में पकड़े गए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाए, साथ ही मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच हो, ताकि सच सबके सामने आ सके और सभी दोषियों को सजा मिल सकें. किन्नरों ने दिवंगत कमलदेव गिरि की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि भी दी.