जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन को साऊथ इस्टर्न रेलवे में सबसे व्यस्त स्टेशन माना जाता है, लेकिन इस स्टेशन पर कोरोना के आठ माह के बाद भी स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यात्री नजर नहीं आते हैं। प्लेटफार्म में इक्का-दुक्का स्टॉल को छोड़कर बाकी सभी बंद हैं। स्टॉल पर यात्री नदारद हैं। दोपहर के 12 बज रहे हैं और स्टेशन प्रबंधक का कार्यालय भी बंद है। आरपीएफ और जीआरपी का थाना खुला हुआ है। पूछताछ केंद्र काम कर रहा था। वहं पर यात्री नदारद थे। पुलिस वाले पोर्टिको में ड्यूटी कर रहे थे। यात्री नजर नहीं आ रहे थे। रेलवे पार्किंग स्टेशन में बमुश्किल आधा दर्जन टेंपो लगा हुआ था। टेंपो पर चालक सो रहे थे। स्टेशन के वरीय अधिकारियों ने बताया कि जबतक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होगा, तबतक स्टेशन पर इसी तरह का माहौल रहेगा। रेलवे को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।