रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से 16 जुलाई को ही घोषणा की गयी थी पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में भारी से भारी बारिश होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. 17 जुलाई बार कर गया है. 18 जुलाई चल रही है. सुबह के 11 बजे गये हैं. बारिश की तो दूर की बात है बूंदा-बांदी तक नहीं हो रही है. अब लोग यह सोचकर परेशान हैं आखिर मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया जा रहा है वह सटीक क्यों नहीं हो रहा है.
मौसम विभाग की ओर से 16 जुलाई को ही घोषणा कर दी गयी थी कि 17 और 18 जुलाई को भारी से भारी बारिश होगी और 19 जुलाई से अगले 2 से 3 दिनों तक तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. अब तो मौसम का मिजाज देखकर ऐसा लग रहा है मानो भारी से भारी बारिश सपना ही रह जायेगा.
बदला हुआ है मौसम का मिजाज
मंगलवार की बात करें तो मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला हुआ है. आसमान पर कभी-कभी काले बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन उमसवाली गर्मी भी पड़ रही है. लोग अब भी मौसम विभाग की घोषणाओं पर आस लगाये हुये हैं कि बारिश हो सकती है.
राज्य के जिलों का तापमान एक नजर में
झारखंड राज्य के जिले के तापमान की बात करें राजधानी रांची का अधिकतम तापमान मंगलवार की सुबह 10 बजे तक 30 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से जमशेदपुर का 33.3 डिग्री है. डाल्टेनगंज का 33.6 डिग्री, बोकारो का 32.1 डिग्री, चतरा का 31.1 डिग्री, देवघर का 33.7 डिग्री, गढ़वा का 33.8 डिग्री, गिरिडीह का 32.7 डिग्री, गोड्डा का 34.2 डिग्री, गुमला का 33.3 डिग्री, हजारीबाग का 28.3 डिग्री, खूंटी का 31.2 डिग्री है.