चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित उर्दू लाइब्रेरी में रोजेदारों के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में रोजेदारों को कोविड-19 टीका लगे गया। कैम्प में डीसी अनन्य मित्तल, अपर उपायुक्त एजाज अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक भी मौजूद थे. अंजुमन इस्लामिया के रोजेदार फैयाज खान के द्वारा कोविड-19 का पहला टीका लिया गया इसके बाद वहां उपस्थित अन्य रोजेदारों ने एक एक कर
कोविड टीका लगवाया। संध्या टीका केंद्र संचालन को लेकर उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा शहर के सभी समुदाय एवं संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर टीकाकरण के सफलतापूर्वक संचालन में सहयोग करने की अपील की गई थी। फलस्वरुप अंजुमन इस्लामिया के द्वारा सार्थक पहल करते हुए संध्या टीका केंद्र संचालन करने की इच्छा जताई गई थी। इसके बाद प्रशासन के सहयोग से उर्दू लाइब्रेरी में रोजेदारों के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया गया।