Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के किरीबुरू में सेल किरीबुरू और मेघाहातुबुरु के लीज जमीन और क्वार्टरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को सेल की ओर से जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है. इसके तहत रिटायर्ड सेल कर्मी से लेकर गरीब मजदूरों को 30 दिनों के अंदर क्वार्टर व अतिक्रमित भूमि को खाली करने को कहा गया है. ऐसा नहीं होने पर उन पर आवश्यक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. इससे वहां वर्षों से रह रहे लोगो में हड़कंप का माहौल है. वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व सीएम मधु कोड़ा गुस्से में हैं. उन्होंने सेल की ओर से लाचार, बेबस और गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को नोटिस दिए जाने का पुरजोर विरोध किया है. साथ ही, इसे सेल प्रबंधन का अमानवीय हरकत करार दिया है.
सेल प्रबंधन को नहीं दिखता गरीबों का दर्द : मधु कोड़ा
पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने किरीबुरू और मेघाहातुबुरु का दौरा कर कहा है कि किसी भी सूरत में यहां बसे लोगों को बेघर होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों को भी सेल ने इसी तरह मजदूरी के लिए सेल खदान में बाहर से लाकर लगाया था. सेल प्रबंधन रहने के लिए गरीब मजदुर वर्ग को कोई व्यवस्था नहीं देती है. लेकिन सेवा सुविधा के लिए उसे सभी वर्ग के गरीब मजदूर लोग चाहिए. जब सेवा सुविधा के लिए लोग यहां आयेंगे तो उन्हें रहने के लिए भी जगह सेल को देना होगा. उन्होंने सेल प्रबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा की सेल इतना अमानवीय हो गया है कि उसे गरीबों का दर्द नहीं दिखता है. अस्सी साल से लोग यहां रह रहे हैं, कई पीढ़ी सेल की सेवा करते हुए स्वर्गवासी हो गए. अब सेल का उद्देश्य पूरा हो गया है तो सेल उन्हें हटाना चाहती है.
बोले-नोटिस का दिया जाएगा जोरदार जवाब
मधु कोड़ा ने कहा कि किसी को भी सेल के किरीबुरू और मेघाहातुबुरु के टाउनशिप में बेघर होने नहीं दिया जायेगा. सेल के सभी नोटिस का जोरदार जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित शोषित नोटिस पाने वाले सभी लोगों के साथ हैं. जब तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता वे चुप नहीं बैठेंगे. एक बड़ा चरणबद्ध आन्दोलन कर सेल को करारा जवाब दिया जायेगा. ताकि सेल नोटिस वापस लेकर लोगों के रहने की समस्या को दूर कर सकारात्मक पहल शुरू करे.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : मणिपुर दरिंदगी मामले का चौतरफा विरोध, रांची में निकला प्रतिवाद मार्च, जमशेदपुर में सीजीपीसी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग