जमशेदपुर।
74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संगठन के कार्यालय, भुइयाडीह स्थित प्रीतम पार्क में पूर्व सैनिकों ने तिरंगा लहरा कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर उपस्थित सबसे वरिष्ठ सदस्य 85 वर्षीय हवलदार आर एन स्वाई जो 1971 के युद्ध वीर भी हैं, ने वायुसेना तथा नौसेना के प्रतिनिधियों एवं नीतीबाग निवासी टीम “जय हो” के रवि सिंह तथा पी के सिंह साथ मिलकर झंडा फहराया। उपस्थित जन समूह ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस पावन अवसर पर उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की महत्व पर समसामयिक विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन हरेंदु कुमार शर्मा ने किया। संगठन जिला संयोजक राजीव रंजन की अगुवाई में सारे कार्यक्रम उमंग और उत्साह के साथ किए गये। लोगों ने आपस में लड्डू बांटे और सबका मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृ-शक्तियां, संगठन सदस्य गण एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम को संपन्न कराने में मुख्य भूमिका सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव, हवलदार विवेक सिंह, हवलदार भोला प्रसाद सिंह तथा शेख अनवर जी ने निभाया। हवलदार भोला प्रसाद जी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा तिरंगा पट्टा पहना कर हवलदार आर एन स्वाई जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजकिशोर सिंह उपेंद्र प्रसाद सिंह कुंदन सिंह महेश चंद्र प्रसाद मिथिलेश सिंह कान्टेश कुमार सिंह महेश कुमार अनुज कुमार सिंह सुरेंद्र प्रसाद मौर्या के साथ-साथ मातृशक्ति के सदस्यों ने भागीदारी निभाई।