ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सेतु दीदी योजना अन्तर्गत चयनित महिलाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा दो पाली में ली गई. प्रथम पाली में लिखित व दूसरी पाली में मौखिक प्रश्न पूछे गए. परीक्षा में जिला के भी पदाधिकारी उपस्थित थे. परीक्षा में पास करने वाली दीदी को सेतु दीदी योजना संचालन का जिम्मा दिया जाएगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सेतु दीदी योजना के तहत स्वच्छता अभियान का संचालन कर निगरानी की जाएगी.
दो पालियों में ली गई परीक्षा
परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक क्लस्टर में दो सेतु दीदी का चयन किया जाएगा. साफ-सफाई और कचड़ा प्रबंधन के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे. जिला से आए पदाधिकारी शौनक चक्रवर्ती ने बताया कि लिखित और मौखिक परीक्षा में पास करने वाले को क्लेस्ट में नियुक्त किया जाएगा. एक क्लेस्ट में दो सेतु दीदी कार्यरत होंगे. सेतु दीदी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता की निगरानी करेंगे. लोगों को भी जागरूक करेंगे. स्वच्छता को लेकर सेतु दीदी अपने क्लस्टर में कार्यरत रहकर एक सेतु का काम करेंगी. स्वच्छता की निगरानी के साथ ही लोगों को गंदगी से होने वाले दुष्प्रभाव, रोग और नियंत्रण संबंधी जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी.