जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को विभाग के पदाधिकारियों ने अलग अलग टीम बनाकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ दबिश दी.
सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि एमजीएम थाना अंतर्गत आमबेड़ा में महुआ शराब चुलाई की जाती है.
इस पर छापामारी दल ने रेड मारकर उक्त शराब चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया.
वहीं, अन्य कार्रवाई में गोविंदपुर थाना अंतर्गत गडरूबासा एवं बिरसानगर थाना अंतर्गत लालटांड़ में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध बरामद कर जब्त किया गया.
यहां से एक शराब विक्रेता राहुल कर्मकार को मौके से गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में साकची उत्पाद थाना में चार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
छापामारी दल ने कार्रवाई के क्रम में एमजीएम में चार हजार केजी जावा महुआ, 210 लीटर महुआ शराब और एक बिना नंबर का पुराना स्कूटर जब्त किया है.