दिल्ली : पाकिस्तान के पीम शहबाज शरीफ ने भारत को बातचीत का ऑफर दिया था. इस मामले में विदेश मंत्रालय की ओर से दो टूक जवाब दे दिया गया है. प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत का रुख बिल्कुल ही साफ है. भारत सभी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है. इसके लिए आतंकवाद मुक्त माहौल जरूरी है. प्रवक्ता की ओर से पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गयी अंजू पर भी कमेंट किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि अंजू का मामला कोई विदेशी नीति का नहीं है. एक निजी दौरे पर पाकिस्तान गयी हुई है. सीमा हैदर के मामले में कहा कि एजेंसिया मामले की जांच कर रही है.
प्रोपेगैंडा के लिए कश्मीर मुद्दा उठा रहा पाकिस्तान
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान प्रोपेगैंडा के लिए कश्मी का मुद्दा बार-बार उठाता रहता है. भारत अब पाकिस्तान के इस प्रोपेगैंडा को गंभीरता से लेना नहीं चाहता.
भारत जी- 20 से अलग बैठक नहीं कर रहा
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत जी- 20 से अलग कोई बैठक नहीं कर राह है. भारत की अगर किसी अन्य देश के साथ बैठक होगी भी तो इसपर कमेंट नहीं कर सकता.
क्या कहा था पाक पीएम ने
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था कि बातचीत की इच्छा रखता है. अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं. पाकिस्तान आतंक मुक्त माहौल चाहता है.