जमशेदपुर। फेयर प्राईश शाँप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला कमिटी एवं चाकुलिया प्रखंड कमिटी के सहयोग से बहरागोड़ा विधायक समीर महंती के नेतृत्व मे सोमवार को संघ के प्रतिनिधि राँची प्रोजेक्ट भवन मे राज्य खाघ एवं आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पांडे से मिले और डीलरो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान करने की मांग की। डीलरो के 60 वर्ष उम्र होने पर रिटायर कर देने संबंधित बिंदु पर जिला के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि जो दुकानदार विगत 30 से 40 साल तक जनता के बीच सेवा किया। विभाग की योजनाओं को जनता तक पहूंचाने का कार्य किया। कोविड के समय में कार्य किया उसको आप नहीं पेंमेंट,नहंी देते है, ना हीं पेंशन देते है और ना ही मानदेय देते है ऐसी स्थिति मे उनके आश्रितों को अनुकंपा का लाभ नहीं मिलेगा तो उनके परिवार पर किया प्रभाव पड़ेगा। राज्य मे जुन, जुलाई, अगस्त एवं सितंबर 2022 मे बैकलाग राशन का वितरण किया गया जिसका समायोजित अभी तक नहीं हुआ हैं। जिसके चलते अक्टुबर, नवंबर एवं दिसंबर 2022 में डीलरों के आवंटन मे भारी कटौती हो गया, जो कटौती आवंटन को ही गोदामों से डीलरों को भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति मे लाभुकों के बीच वितरण संभव नहीं हो रहा है। लाभुकों द्धारा राशन के लिए परेशान किया जा रहा है। इस पर मुख्य सचिव ने एनआईसी को निर्देश देते हुये अविलंब करवाई करने को कहा। इ-पाँस मशीन से वजन मशीन को कनैक्ट होने की स्थिति मे हो रहे परेशानियों पर भी चर्चा की गई। इस पर हिमानी पांडे ने कहा कि इस पर हम कुछ नहीं कर सकते। सर्वर मे सुधार किया जा रहा है जहाँ पर नेटवर्क की प्रोब्लम है वहाँ पर डोगंल, वाईफाई लगाने के लिये जिला आपूर्ति को फंड भेजा गया है। प्रधान सचिव हिमानी पांडे से मिलने वालों में बहरागोड़ा विधायक, जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस, महासचिव प्रमोद गुप्ता, जिला प्रवक्ता पप्पू कुमार, कोर कमिटी सदस्य, चाकुलिया प्रखंड कमिटी के संरक्षक हरि शकंर महतो, मलय महंती, अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, सचिव दिलीप राणा, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार दास, अबदुल रशीद, अभय महंती, प्रदेश कमिटी के महासचिव संजय कुंडू, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद उपस्थित थे।