Home » West Singhbhum : चक्रधरपुर में 18 ब्रांडेड कंपनी के बन रहे थे नकली बीड़ी, पुलिस ने छापामारी कर किया भंडाफोड़, कारोबारी कुंदन गुप्ता गिरफ्तार, गया जेल
West Singhbhum : चक्रधरपुर में 18 ब्रांडेड कंपनी के बन रहे थे नकली बीड़ी, पुलिस ने छापामारी कर किया भंडाफोड़, कारोबारी कुंदन गुप्ता गिरफ्तार, गया जेल
नकली बीड़ी बनाने कारोबारी के घर से ब्रांडेड कंपनी के नकली पैकिंग सामग्री और भारी मात्रा में लाखों रुपये की बीडी की खेप जब्त
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पुलिस ने नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहीं नकली बीड़ी बनाने वाले बीड़ी कारोबारी कुंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बीड़ी कारोबारी के घर से 18 से ज्यादा ब्रांडेड बीड़ी कंपनी के नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद किये हैं. साथ ही, भारी मात्रा में लाखों रूपये की बीड़ी की खेप को भी जब्त किया है. चक्रधरपुर के एएसपी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में प्रेस कोंफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
ऐसे हुआ अवैध कारोबार का खुलासा
चक्रधरपुर के एएसपी कपिल चौधरी ने बताया की पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी की चक्रधरपुर में बीड़ी कारोबारी कुंदन गुप्ता के घर पर बड़े पैमाने पर नकली बीड़ी बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है. इस पर एसपी ने पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी के सहयोग से चक्रधरपुर अंचल निरीक्षक कृष्णा सोय और चक्रधरपुर एएसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. इसके बाद छापामारी दल ने मारवाड़ी स्कूल के पीछे गैलन भट्टी में स्थित बीड़ी कारोबारी कुंदन गुप्ता के घर पर धावा बोला. देखा गया की कुंदन गुप्ता के घर पर बड़े पैमाने में बीड़ी की पैकेजिंग हो रही है. बीड़ी पैकेजिंग का काम कर रहे मजदूरों और वहां मौजूद लोगों से जब अधिकारियों ने कागजात, लाइसेंस या किसी प्रकार के कागजात की मांग की तो कोई भी कागजात वे प्रस्तुत नहीं कर पाए. उसके बाद छापामारी दल ने मकान के पहले तल्ले के दस कमरों के अलावा किचन, लॉबी और छत की जांच की. इस दौरान बीड़ी सुखाने की भट्टी के पास से भारी मात्रा में बीड़ी प्रसंस्करण की सामग्री, कई कंपनियों के नकली बीड़ी पैकिंग सामग्री पाया, जिसे जब्त कर लिया गया. वहीं, नकली बीड़ी बनाने और नकली बीड़ी बाजार में बेचने के आरोप में मौके से ही कुंदन गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये सामान हुए बरामद
उसके घर से जयंती बीड़ी, बाबू बीडी, बंगाल टाइगार बिड़ी, बंगाल बिड़ी, कोयल बिड़ी, राजा बिड़ी, बंगाली बीड़ी, गोला बीड़ी, बादशाही बीड़ी, पुष्पा फिल्टर बीड़ी, अप्पु बीड़ी, मेघना बीड़ी, गोला बीड़ी के 218 केजी नकली पैकिंग सामग्री और 39 बोरा मेटेरियल बरामद किया गया है. इसके अलावा लाखों का खुला बीड़ी (68 केजी), 185 कार्टुन बीड़ी, नौ बोरा बीड़ी के अलावा बीड़ी सूखाने वाला 106 पीस चलना, एक पीस इलेक्ट्रिक ब्लोअर सहित अन्य चीजें बरामद कर जब्त की गयी है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
पुलिस की छापामारी दल में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, अंचल निरीक्षक सह दंडाधिकारी कृष्णा सोय, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक पाल, बजरंग टोप्पो, विपिन टोप्पो, सहायक पुलिस निरीक्षक गुली मोची सहित चक्रधरपुर थाना के सशस्त्र एवं सहायक बल शामिल रहे.