चक्रधरपुर : बुधवार की रात चक्रधरपुर पुलिस ने पंप रोड इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शराब, शराब की बोतलें, ब्रांडेड स्टीकर, ढक्कन और करीब 20 लीटर तैयार नकली शराब बरामद की गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंप रोड स्थित एक घर में लंबे समय से अवैध तरीके से नकली शराब बनाने का काम चल रहा था. जैसे ही पुलिस को इस गतिविधि की सूचना मिली, एक विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और पूरे नेटवर्क को उजागर किया.
फिलहाल पुलिस ने पूरे सामान को जब्त कर लिया है और इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है. चक्रधरपुर पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अवैध धंधों पर रोक लगाई जा सके.