गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में मादक पदार्थों एवं नशाखोरी के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर में छापामारी कर 436 लीटर अवैध नकली अंग्रेजी शराब और 200 लीटर स्प्रिट बरामद किया है. इसके अलावा विभिन्न ब्रांड के बोतल, ढक्कन और स्टीकर रोल बरामद हुआ है.
पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध नशाखोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिला पुलिस को उपलब्धि भी मिल रही है. गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर में छापामारी की गई छापामारी के दौरान 436 लीटर अवैध नकली अंग्रेजी शराब के अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त कई प्रकार के सामग्री बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी की गयी थी. इसमें थाना प्रभारी राजू, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष सरदार, ललन रविदास, अभय कुमार, रामाशीष शुक्ला, अरुण कुमार महतो एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
ये हुआ बरामद
51 कार्टून में कुल 436 लीटर अवैध नकली अंग्रेजी शराब, करीब- 200 लीटर स्प्रिट, एक बोरा एवं आठ पॉलिथीन में भरा हुआ विभिन्न ब्रांड की शराब बोतल के ढक्कन, चिपकाने वाला विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब का स्टिकर- 9 रॉल, बोतल के ढ़क्कन के उपर चिपकाने वाला 03 रोल स्टीकर जिस पर झारखंड सरकार का लोगो और क्यूआरकोड बना हुआ, 1400 खाली प्लास्टिक बोतल, ब्लू एवं दो सफेद रंग का तीन सौ लीटर वाला सिन्टेक्स, प्लास्टिक का खाली ड्रम शामिल है.