Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत गम्हरिया के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घूमने का मामला पिछले पांच दिनों से चल रहा है. बावजूद इसके पांच दिनों बाद भी तेंदुआ का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस बीच बीते दो दिनों से लगातार तेंदुआ के घूमने की हमले की फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्रम में गुरुवार सुबह से पुलिस द्वारा तेंदुए को पकड़े जाने संबंधित एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिससे लोगों में भ्रम व संशय की स्थिति बनी हुई है.
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वन विभाग व पुलिस कर्मियों द्वारा तेंदुए को घायल कर पकड़ने संबंधित एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद तेंदुए के पकड़ाए जाने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. हालांकि, यह पूरी तरह से फेक वीडियो है. वायरल वीडियो पर सरायकेला के एसपी मनीष टोप्पो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में अब तक नहीं आया है, लोग बेवजह पुराने वीडियो को वायरल कर भ्रम फैला रहे हैं. इन्होंने बताया कि अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने देना है. एसपी ने कहा कि तेंदुआ पकड़ने के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सजग व गंभीर नहीं रहेंगे. ऐसे में तेंदुए के होने पर अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. आईये देखते हैं क्या है इस फेक-VIDEO में, ताकि आप भी इस वीडियो को जाने-पहचाने और असलियत जान-समझकर तेंदुए को लेकर किसी भ्रम की स्थिति में नहीं रहकर सावधानी बरते.
Video Player
00:00
00:00