जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत बीओसी के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में मारी गई दीपा कौर के परिजन मंगलवार की सुबह बर्मामाइंस थाना पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से मिलकर घटना को अंजाम देने वाले टैंकर व उसके चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने आश्रितों को मुआवजा भी दिलाए जाने की मांग की।
परिजनों ने बताया कि जब तक आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक वह लोग शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने इस मामले में एसएसपी से मिलकर पूरे मामले से उन्हें अवगत कराने की भी बात कही। मालूम हो कि रविवार की सुबह डिमना रोड स्थित कार्यालय जाने के क्रम में परसुडीह के गोल पहाड़ी निवासी दीपा कौर की स्कूटी को अज्ञात टैंकर ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में दीपा सड़क पर गिर गई थी और टैंकर उन्हें को चलते हुए फरार हो गया था। हेलमेट पहने होने के बाद भी महिला की मौत हो गई थी।
थाना में मृत महिला की जब्त स्कूटी
वैसे बर्मामाइंस में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने ट्रैफिक पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है, और लोग अब उस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस क्षेत्र में तेज रफ्तार भारी वाहन सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं जो एक चिंता का विषय है।