Home » पोटका चांपीडीह में झाड़ियों में लगी आग से मकान स्वाहा, बेघर हुआ परिवार
पोटका चांपीडीह में झाड़ियों में लगी आग से मकान स्वाहा, बेघर हुआ परिवार
आग में सबकुछ स्वाहा होने के बाद घर में अनाज का एक दाना भी नहीं बचा हुआ है. अब तो परिवार के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. जबतक उन्हें किसी की तरफ से मदद नहीं मिलती है उनके लिए दिन और रात काटना भी मुश्किल हो जाएगा. पेट की क्षुधा बुझा पाना भी परिवार के सदस्यों के लिए एक बड़ी समस्या आन पड़ी है
पूर्वी सिंहभूम : असामाजिक तत्वों की ओर से झाड़ियां में आग लगाने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर हाता के चांपीडीह में उस वक्त भीषण आग लग गई जब लगभग 5 एकड़ जमीन में फैले झाड़ियां में आग लगी थी. आग की लफ्टे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग वासुदेव कैवर्त के घर को अपने आगोश में ले लिया.
दमकल पहुंचने में हुई देर
अब पूरा परिवार बेघर हो चुका है. घर में रखे चावल, बर्तन, कपड़े, पैसा सब कुछ जल गया है. अपने बच्चों को लेकर सारथी कैवर्त एवं लक्ष्मी कैवर्त कड़ी मशक्कत के बाद भी अपने आशियाने को बचा नहीं सके. इसका कारण रोते हुए पूछ रही है अब मैं कहां रहूं. पूरा परिवार बेघर हो चुका है. स्थानीय लोगों द्वारा दमकल को घटना की सूचना दी गई. मगर दमकल पहुंचने से पहले ही घर जलकर खाक हो गया था. झाड़ियां में लगे आग को दमकल की ओर से बुझाया गया.