जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी ईलाके में गुरुवार की रात चोरों ने मात्र सवा घंटे में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. गम्हरिया के एक कंपनी में काम करने वाले भुक्तभोगी मधुसूदन जोशी को घटना में करीब 15 लाख रुपये मूल्य की जेवर और नकदी का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पहुंच गई थी और पूरे मामले की जांच कर रही है.
रात 9.30 से 10.45 बजे के बीच की घटना
भुक्तभोगी मधुसूदन जोशी ने बताया कि घटना रात के 9.30 बजे से लेकर रात के 10.45 बजे के बीच की है. इस बीच वे सपरिवार सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में एक शादी समारोह में गए हुए थे. वहां से लौटते ही देखा कि घर के सामान बिखरे हुए हैं. इसके बाद उन्हें आभास हो गया था कि चोरी हुई है.
मकान के पीछे का ताला तोड़कर घुसे थे चोर
चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए मकान के पीछे में स्थित गेट का ताला तोड़ दिया और भीतर घुस गए. इसके बाद नकद 15 हजार रुपये समेत कुल 15 लाख रुपये मूल्य के जेवर लेकर फरार हो गए.
रिश्तेदारों पर है शक की सूई
पूरे मामले में मधुसूदन जोशी को आशंका है कि उनके रिश्तेदारों का भी हाथ हो सकता है. घटना हो गई, लेकिन मकान के ऊपर में रहने वाले रिश्तेदारों को इसकी जानकारी कैसे नहीं लगी? उन्हें पूरा विश्वास है कि घटना को अंजाम देने के पहले उनकी रेकी की गई होगी.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद इसका उद्भेदन करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. आस-पड़ोस में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. अब पुलिस की पूरी जांच सीसीटीवी कैमरा पर ही निर्भर है. इसके पहले भुक्तभोगी ने 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.