जमशेदपुर : शहर के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास हाईवा की चपेट में आकर मरे व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव पाया गया है। इसके बाद पुलिस की ओर से परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर परिवार के लोगों ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में खूब हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि घटना के पहले तक वह कोरोना पॉजिटीव नहीं था। अचानक ऐसा कैसे हो गया।
घटना के बाद रफ्तार में फरार हो गया था हाईवा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद हाईवा चालक वाहन समेत फरार होने में सफल रहा था। घटनास्थल पर ही दाईगुट्टू का व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। उसे एमजीएम अस्पताल में भी ईलाज के लिए लाया गया था। यहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।