पूर्वी सिंहभूम :पोटका प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गीतिलता के वरीय शिक्षक श्यामल कुमार मंडल के सेवानिवृत्ति पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई. उनके बारे में कहा गया कि श्यामल कुमार मंडल छात्र-छात्राओं के गढ़ने के कुशल कारीगर के साथ-साथ शिक्षक संघ के संचालन व समाज के स्पष्ट वक्ता के रूप में जाने जाते हैं. वे एक शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय गीतिलता के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय मुड़ाल चाकुलिया, उच्च विद्यालय जादूगोड़ा, मनोहरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय चाकुलिया में सेवा दे चुके हैं.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि अपने जीवन में उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी और बच्चों को रात्रि पाठशाला आदि के माध्यम से प्रोत्साहित कर शिक्षा का अलख जगाने में बड़ा योगदान रहा है. निजी खर्चे से कई बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री भी उपलब्ध करवाई.
मौके पर ये थे मौजूद
तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनय कुमार दुबे, पंचायत समिति सदस्य चरण सिंह, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव निखिल मंडल, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, संगठन सचिव अरुण कुमार, अखिल झारखंड शिक्षक संघ के जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पोटका के सचिव मधुसूदन मुंडा, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक आशीष कुमार मंडल, पोटका टू के अध्यक्ष अनुपम भगत, सचिव दशरथ सरदार, बीपीओ विशेश्वर नदी, कृपा सिंधु, एसएमसी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, सुंढी समाज उत्थान समिति के सचिव उज्जवल कुमार मंडल, मंडल समिति के सचिव हरमोहन मंडल, दिलीप कुमार मंडल शिक्षक अरुण सिंह, पीयूष कुमार पंडित, कृष्ण भगत, निर्मल धल, प्रमोद कुमार तिवारी, पूलक मंडल, दीपक कुमार मंडल, प्रदीप मंडल, खगेन चंद्र सरदार आदि मौजूद थे.