पूर्वी सिंहभूम : टांगराईन के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्कूल के छात्रों को विदाई दी गई. रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतीभा दिखाई. कार्यक्रम का संचालन सातवीं की छात्रा संजना पात्रो ने किया.
टांगराईन के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अभिभावकों की विशेष बैठक हुई. इसमें 25 मई को आम चुनाव में 18 वर्ष से अधिक लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया. विद्यालय में अभिभावकों की बैठक के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई. इसमें प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट इंपैक्ट, रेल प्रोजेक्ट, प्रयास, बाल संसद आदि के कार्यों की जानकारी दी.बैठक को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला मांझी, समाजसेवी उज्ज्वल मंडल, उपाध्यक्ष लक्ष्मी पात्रो आदि ने संबोधित किया.