चाईबासा : चक्रधरपुर के रेलवे हरिजन बस्ती के स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठा रही बिना सोना तांती के आशा टीचिंग सेंटर में सरस्वती पूजा संपन्न हो गया है। सेंटर के बच्चों को विसर्जन के दिन खिचड़ी भोग खिलाया गया। बता दें की बिना के द्वारा स्लम क्षेत्र के बच्चों को पिछले 11 साल से शिक्षित करने का काम कर रही हैं। यहाँ पढने वाले बच्चे ज्यादातर गरीब और पिछड़े वर्ग से आते हैं। बिना ने पिछड़े ईलाकों में जाकर बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। लॉकडाउन में भी बिना ने ऑनलाइन और घर घर जाकर स्लम क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने का काम किया। बच्चे भी उसके पास मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। सरस्वती पूजा में ही एक ऐसा माहौल बनता है जब बच्चे मस्ती करते हैं।