पूर्वी सिंहभूम : प्राथमिक विद्यालय पोटका में बच्चों को अलग से क्लास कराये जाने के कारण लगातार 2 वर्षों से नवोदय के लिए प्राथमिक विद्यालय पोटका के बच्चों का चयन हो रहा है. प्राथमिक विद्यालय के छात्र फरहान हुसैन का चयन नवोदय विद्यालय में सत्र 2025 के लिए हुआ है. लगातार दो वर्षों से इस विद्यालय से नवोदय विद्यालय के लिए बच्चे उत्तीर्ण हो रहे हैं.
प्रधानाध्यापक कुसुम बोस ने क्या कहा
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुसुम बोस का कहना है कि वह अपने स्तर से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. उन्हें सही दिशा-निर्देश देकर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अलग से तैयारी करवाती है. गरीब छात्र-छात्राओं को अपने से सहयोग भी करती हैं. नवोदय, एकलव्य आदि विद्यालयों में बच्चों का चयन हो और बच्चे उच्च शिक्षा की ओर आगे बढ़ें.
स्कूल का नाम होगा रोशन
विद्यालय के बच्चे ही स्कूल का नाम रोशन कर सकते हैं. बच्चों की सफलता में विद्यालय प्रबंधन समिति का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है. नवोदय विद्यालय में चयन होने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. छात्र फरहान हुसैन का कहना है कि मेरी सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. फरहान हुसैन के परिवारजनों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुसुम बोस आदि का आभार व्यक्त किया है.