जमशेदपुर : झारखंड में जरूरत के हिसाब से समय पर बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान अपने खेतों को तैयार कर बैठे हुये हैं, लेकिन बारिश नहीं होने से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जिस तरह से किश्तों में जगह बारिश हो रही है उससे तो किसानों को लग रहा है कि इस साल भी उनके लिये खाने के लाले पड़ सकते हैं.
पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें तो यहां की स्थिति और अन्य जिले की अपेक्षा ज्यादा बदतर है. कई जगहों पर तो किसान अभी तक बारिश के अभाव में खेतों को भी तैयार नहीं सके हैं. राज्य के जिलों में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से रोजाना लगाया जा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. अगर बारिश भी हो रही है तो सिर्फ बूंदा-बांदी से ही सिमटकर रह जा रही है.
राज्य के जिलों का तापमान एक नजर में
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री है. इसी तरह से जमशेदपुर का 33.3 डिग्री, डाल्टेनगंज का 33.8 डिग्री, बोकारो का 34.1 डिग्री, चतरा का 32.9 डिग्री, देवघर का 34.5 डिग्री, गढ़वा का 32.2 डिग्री, गिरिडीह का 32.8 डिग्री, गोड्डा का 34.9 डिग्री, गुमला का 29.7 डिग्री, हजारीबाग का 31.3 डिग्री, खूंटी का 29.1 डिग्री, लातेहार 31.5 डिग्री, लोहरदगा का 31.3 डिग्री, पाकुड़ का 34.7 डिग्री, पलामू का 33.7 डिग्री, रामगढ़ का 31.5 डिग्री, साहिबगंज जिले का 34.5 डिग्री, सिमडेगा का 27.5 डिग्री और पश्चिमी सिंहभूम जिले का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री है.