जमशेदपुर : जिले में चौकीदारों ने प्रश्न पत्र में ऋटि होने का आरोप लगाते हुए पिछले दो दिनों से डीसी कार्यालय पर आमरण-अनशन जारी है. अब उनका समर्थन जेएलकेएम पार्टी की ओर से भी मिलने लगा है. बहाली के लिए लिखित परीक्षा 22 दिसंबर को ही कराया गया था. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ सवाल ऐसे भी दिए गए थे जिसका जवाब ही विकल्प में नहीं था. ऐसे में वे क्या उत्तर देंगे और क्या नंबर मिलेगा. उन्हें समझ में ही नहीं आया. इस तरह की कई खामियां प्रश्न पत्र में होने की बात अभ्यर्थी कर रहे हैं.
चर्चा का विषय बना कार्यक्रम
अभ्यर्थियों ने बताया कि पूर्व में ली गई परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की जरूरत है. आगे अगर परीक्षा होती है तो प्रश्न पत्रों की जांच भी सही तरीके से किया जाना चाहिए. फिर से उसी तरह की गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का कहना है कि कटऑफ में भी कई खामियां थी. फिलहाल अभ्यर्थियों का आमरण-अनशन चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक डीसी ऑफिस की तरफ से किसी तरह की पहल नहीं की गई है.