सरायकेला : जिले के गम्हरिया प्रखंड के हुदू पंचायत में स्थित हुदू गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार से आमरण-अनशन शुरु किया गया है. राजनगर प्रखंड में लॉ कॉलेज की मांग और हुदू-डुमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सरायकेला अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय पर आमरण अनशन शुरु किया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा और समर्थक आमरण-अनशन में बैठने के लिये अनशन स्थल पर जुलूस की शक्ल में पहुंचे. रमेश ने वर्तमान विधायक और कद्दावर मंत्री चम्पई सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. दो मुख्य मांगों के अलावा 10 और मांगें हैं. इसमें केसरगढिया से बीटा होते हुए राजाबासा जर्जर सड़क की मरम्मती करने, खैरबानी से झुरीपदा झलक होते हुए किला सालोडीह चौक तक जर्जर सड़क निर्माण करने, राजनगर प्रखंड में महिला कॉलेज और आईटीआई संस्थान बनाने, ईटागढ़-आसंगी पुल का अविलंब निर्माण पूरा करने, गम्हरिया प्रखंड के बासुड़दा में अधूरे जलमीनार को पूरा करने संबंधी मांगें शामिल हैं.