जमशेदपुर : बड़ौदा घाट का पुल निर्माण कार्य अविलंब चालू कराने और वृहत जलापूर्ति योजना को पूरा कराने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आज बड़ौदा घाट नदी पर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुल का काम 235 करोड़ की लागत से पूरा करना है। इस काम के लिए अबतक 211 करोड़ रुपये की निकासी की जा चुकी है। वाबजूद काम आधा पर ही लटका हुआ है। इसका प्रभाव बागबेड़ा और इसके आस-पास के इलाके को लाखों लोगों पर पड़ रहा है। इसी तरह से वृहत जलापूर्ति योजना का काम 2015 में शुरू कराया गया था और 2018 तक पूरा करना था, लेकिन यह भी लटका हुआ है। उपवास कार्यक्रम में जिप सदस्य किशोर यादव, उप-मुखिया सुनिल गुप्ता आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।