Home » ससुर व पति के दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
ससुर व पति के दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
पुलिस ने तो मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन महिला का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ बता रहा है और महिला उस पते पर भी नहीं मिल रही है. इस कारण से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. डीएसपी शुभ्रा श्रीवास्तव ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन महिला ने अभी तक अपना बयान तक नहीं दिया है. महिला हजारी इलाके की रहनेवाली है, लेकिन उसका कुछ पता भी नहीं चल रहा है.
MP NEWS : मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहनेवाली एक महिला ने अपने ही ससुर और पति के दोस्त पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में कहा गया है कि पति बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं है. इस कारण से वह उसे नशीली दवा देकर ससुर और अपने दोस्त से दुष्कर्म करवाता है.
घटना के संबंध में राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है. महिला ने कहा कि शादी के कई साल बीत गए और बच्चा नहीं होने पर पति परेशान कर रहा था. जांच के बाद पता चला कि पति में ही कमी है.