झारखंड : झारखंड के गुमला जिले के रायडीह के रीगड़ीटांड़ में दो बेटियों के सामने ही पिता की गला रेतकर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामले सामने आया है. घटना के समय प्रसाद साहू अपनी दो बेटियों को बाइक पर बैठाकर स्कूल लेकर जा रहे थे. इस बीच ही पीछे से बाइक पर सवार होकर 4 लोग हथियार के साथ पहुंचे थे और पीछे से धक्का मार दिया था. घटना में प्रसाद साहू और उनकी दोनों बेटियां सड़क पर गिर गई थी.
प्रसाद साहू को पटक-पटक कर मारा
दोनों बेटियों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय बदमाशों ने पिता को पटक-पटक कर खूब मारा. इसके बाद टांगी से उनका गला रेत दिया. इस बीच दोनों बेटियां खूब रो भी रही थी, लेकिन बदमाशों ने एक नहीं सुनी.
बच्चों को भी दौड़ाया
प्रसाद साहू की हत्या करने के बाद बदमाशों ने दोनों बेटियों को भी दौड़ाया था, लेकिन वह भागकर गांव की तरफ चली गई थी. इसके बाद सभी बदमाश बाइक से दूसरी तरफ चले गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है. पहले आरोपियों के साथ केस भी चल रहा था, लेकिन केस भी समाप्त हो गया था. बावजूद इस तरह की घटना को अंजाम देना किसी के समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.