जमशेदपुर।
बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी निवासी संतोष पांडेय पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. घटना शुक्रवार शाम सात बजे के बाद की है. इस घटना में संतोष पांडेय उर्फ भोला उर्फ अजय पांडेय घायल हो गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. संतोष के बाएं पैर में दो गोली लगी है. इधर सूचना पाकर पुलिस भी टीएमएच पहुंची और जांच में जुट गई. परिजनों ने गोली चालन की घटना में अजीत एवं दो अन्य स्थानीय युवको का नाम पुलिस को बताया हैं. संतोष एफसीआइ में ठेकेदार है. फिलहाल वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि बर्मामाइंस में एफसीआई गोदाम व रेलवे मालगोदाम में काम में कब्जे को लेकर समय समय पर गोली चालन की घटना होती रहती है. पिछले दिनों मनोज दास पर भी फायरिंग हुई थी.