चक्रधरपुर : शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला यात्री की सफर के दौरान मौत हो गई. यात्री का नाम शहनाज खातुन (48) है. वह टाटानगर से मुंबई की यात्रा कर रही थी. बताया जाता है कि यात्री पहले से बीमार थी. वह अपना इलाज कराने से लिए मुंबई जा रही थी. यात्री खूंटी के वरदा थाना टपकारा बाजार टोली की रहने वाली थी. यात्री अपनी बेटी और बेटा के साथ पहले निजी वाहन से रांची से टाटानगर स्टेशन पहुंची. इसके बाद टाटानगर स्टेशन से शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस पर सवार हुई थी.
कैंसर की थी मरीज
ट्रेन के टाटानगर से खुलते ही शहनाज खातुन बेचैनी महसूस करने लगी थी. चलती ट्रेन में उसकी हालत खराब हो रही थी. इस दौरान चक्रधरपुर मेडिकल टीम को इसकी सूचना दी गई. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर चक्रधरपुर की मेडिकल टीम ने कोच पर सवार होकर यात्री की जांच की. यात्री की जांच के बाद रेलवे अस्पताल की डाक्टर नंदनी ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जीआरपी के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया गया. जीआरपी इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी मिली है कि मृतक महिला कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी. वह कैंसर के इलाज के लिए मुंबई जा रही थी.