चाईबासा।
गुरूवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले टोंटो और गोईलकेरा प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित सरजामबुरु जंगल में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. दोनों घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया. जहाँ उनका ईलाज जारी है.
बताया जा रहा है की कोल्हान जंगल के सरजोमबुरु में मुठभेड़ एक बार नहीं दो बार हुई. नक्सलियों से सुरक्षा बल का सामना पहली बार सुबह के 8 बजे हुआ फिर लगभग 11 बजे फिर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल के मुठभेड़ हुए. सुबह 8 बजे के मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए जिन्हें एयर लिफ्ट कर रांची भेजा गया. जंगल इतना घना है कि इस इलाके में पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. मोबाइल नेटवर्क इस इलाके में नहीं है. सेटलाइट फोन के माध्यम से फोर्स रांची के संपर्क में है. जहां मुठभेड़ हुआ है वहां घना जंगल है. बताया जा रहा है की इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सुरक्षा बलों के सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेज दिया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. सुरक्षा बल पूरी तरह नक्सलियों के खात्मे को लेकर ऑपरेशन चला रहे हैं. सर्च अभियान के दौरान कई नक्सली कैंप को अब तक ध्वस्त किया जा चूका है। नवंबर में टोंटो थाना क्षेत्र के चिड़ियाबेड़ा जंगल से 2 फीट कॉर्डेक्स वायर, 2 मोबाइल फोन, बैटरी, नक्सल साहित्य, मलेरिया किट, सर्जिकल आइटम और दैनिक उपयोग की अन्य चीजें बरामद की गई थी. नक्सली लंबे समय से इस इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सुरक्षा बलों की पैनी नजर की वजह से नक्सली अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.