RANCHI : राजधानी रांची के रातू थाना परिसर के पास रविवार को तब अफरता-तफरी मच गई, जब मौके पर मौजूद लोगों ने वहां आग की लपटें उठती देखी. इससे पहले कि लोग ज्यादा कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज हो गई. इस अगलगी में रातू थाना पुसिस की ओर से जब्त कर रखे गये करीब आधा दर्जन से ज्यादा चारपहिया वाहन जलकर स्वाहा हो गए. हालांकि, बड़ी हैरत की बात यह रही कि सूचना के बावजूद भी मौके पर फायर बिग्रेड वाहन नहीं पहुंचा. इस कारण रातू थाना के पुलिसकर्मियों को किसी तरह बाल्टी से बालू और पानी फेंक-फेंक कर आग बुझाना पड़ा. (नीचे भी पढ़े, देखिए-वीडियो)
राजधानी में आगलगी की वारदातों में लगातार बढ़ोत्तरी
यहां बता दें कि राजधानी रांची में आगलगी की वारदातों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. हालत यह है कि पिछले 10 दिनों के भीतर आधा दर्जन स्थानों पर अगलगी की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. अब ताजा मामला रांची के रातू थाना का है. जहां थाना कैंपस के ठीक पास में रखे गए जब्त वाहनों में आग लग गई. दूसरे वाहन तक फैल गया. इस अगलगी में आधा दर्जन से ज्यादा जब चार पहिया वाहन जलकर स्वाहा हो गए हैं. आग कैसे लगी इसकी वजहों की पड़ताल की जा रही है.