जमशेदपुर : कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी से गुजर रहे बलराम साहू को जिला परिषद सदस्य राना डे ने आर्थिक रूप से सहयोग किया। उनकी माता का निधन हो गया था। इसके बाद उनके घर में राशन पानी नहीं थी। सूचना पाकर राना डे ने उन्हें सूखा राशन भी मुहैया कराया। इसके बाद हर संभव सहयोग करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया है। मौके पर जिला परिषद के साथ अरविंद सिंह, बनती घोष, ईश्वर सोरेन, रिपोन दास आदि भी मौजूद थे।