चाईबासा : स्कूल में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूली बच्चे और अभिभावक सैर-सपाटा करने संबंधी अपनी अलग से योजनाएं बनाते हैं, लेकिन जिनके अभिभावक गरीब और असमर्थ हैं ने किसी तरह की योजनाएं नहीं बनाते हैं। ऐसे बच्चों को ध्यान में रखकर ही संस्था समर्थ के संस्थापक निरूप प्रधान ने रविवार को
चक्रधरपुर में कई बच्चों को बटन लेक पर लेकर गए और नौका विहार कराया। छोटे बच्चे उनकी पहल पर बेहद प्रफुल्लित थे। इस बीच बच्चों ने प्रकृति की मोहक छटाओं का भी आनंद उठाया। इसमें से अधिकांश बच्चों ने इसके पहले तक नौका विहार का आनंद नहीं उठाया था। इस कार्य के लिए बटन लेक के संरक्षक समरेश सिंह ने भी उनकी मदद की है।