जमशेदपुर।
हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकने के आरोपी युवक को सोमवार रात आरपीएफ के जवानों ने पकड़ लिया. उसे रेलवे अदालत में भी पेश किया गया था. जहां से आरोपी नगद जुर्माना देकर रिहा हो गया. जानकारी के अनुसार, हावड़ा से सवार यात्री को नींद लग गई थी, जबकि ट्रेन टाटानगर में निश्चित समय तक रुककर खुल गई. इससे नींद खुलने पर यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी थी.
http://South Eastern Railway : आदित्यपुर रेल लाइन पर टहलने में 14 पर जुर्माना
स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट पर यात्री को पकड़ा गया था. दरअसल, यात्री सुरक्षा व समयबद्ध ट्रेन परिचालन के लिए आरपीएफ लगातार स्टेशन पर जांच अभियान चला रही है. इससे प्रावधान उल्लंघन के आरोपी तत्काल पकड़े जा रहे हैं.