जमशेदपुर : जिला प्रशासन की ओर से पिछले दो माह से साकची मंगला हाट पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी देने के बावजूद दुकानदारों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने के कारण इस बार प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर 29 दिसंबर को दुकानें लगी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को एडीएम नंदकिशोर लाल और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार शाम को मंगला हाट पर पहुंचे थे। जो दुकानदार दुकान से आगे बढ़कर कपड़े रखे हुए थे उसे भीतर करवा दिया गया। कुछ फुटपाथी दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया। जो दुकानदार सड़क किनारे बाइक लगाए हुए थे उनके बाइक की हवा निकाल दी गई।
आम बगान में जाएं फुटपाथी दुकानदार
एडीएम नंदकिशोर लाल ने कहा कि मंगला हाट पर दुकानें लगाने के बजाए फुटपाथी दुकानदार आम बगान में जाएं। उन्हें वहां पर जगह दी गई है। बावजूद कोई दुकान लगाता है तो सामानों को जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इसके साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा।