जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भूमिहार मेंशन के अमलताश सिटी में 29 मार्च को डीएसपी को गोली मारने और जान मारने की नियत से बम फेंकने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. यह मामला यूपी के गोरखपुर एसटीएफ इंसपेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के बयान पर दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी यूपी के जिला मउ, थाना चिरैया कोट, बहलोलपुर गांव का रहने वाला अनुज कन्नौजिया और उसके 4-5 अज्ञात सहयोगियों पर दर्ज कराया गया है.
