जमशेदपुर : गुड़ाबांदा थाना की पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भालकी जंगल में छापेमारी कर अवैध रुप से पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। पत्थर लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया है। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भालकी जंगल से ट्रैक्टर के जरिए खनन कर पत्थर ढोया जा रहा है। सूचना के आलोक में विभाग की टीम बनाकर छापेमारी की। इस टीम में वनरक्षी परेश हेंब्रम, नरेश चंद्र महतो, उत्तम भकत, हेमंत टुडू, सुबिर दंडपात व चालक सिंकू पासवान व थाना के जवान शामिल थे। इस मामले में मुसाबनी रेंज ऑफिस में पत्थर लदे ट्रैक्टर व उसके मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें संजय अग्रवाल ,अभय सिंह और लखिन्द्र टूडू को आरोपी बनाया गया है। इस सम्बन्ध में वनरक्षी सह प्रभारी वनपाल सौरव कुमार बांसुरी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा सूचना दी जा रही थी कि इस जंगल से अवैध रूप से पत्थर का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने जंगल में छापेमारी का अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान पत्थर लदे एक बगैर नंबर के ट्रैक्टर को जंगल से बरामद किया गया। वन विभाग के इस अभियान से पत्थर के अवैध कारोबारी में हड़कंप मच गया है।