जमशेदपुर : शहर के सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 पर हुई फायरिंग के मामले में सीतारामडेरा पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. यह मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर 11 के रहनेवाले नवीन सिंह के बयान पर पुलिस ने मनप्रीत का भाई हरप्रीत सिंह, अमन सिंह, कुंडी व अन्य 5-6 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आकाश में दिखा चांद-तारा का अदभुत नजारा
घात लगाये हुये थे आरोपी
मामले में नवीन का कहना है कि सभी आरोपी घात लगाये हुये थे. वह जैसे ही कोर्ट गेट से बाहर निकला था कि अचानक से उसपर गोलियां चलने लगी थी. घटना में उसके पीठ पर दो छर्रा लगा हुआ था और वह भागने के दौरान जमीन पर गिर गया था.
मनप्रीत के भाई को भी बनाया गया है आरोपी
8 जून 2022 को जिस मनप्रीत पाल सिंह की हत्या घर में घुसकर की गयी थी ठीक उसके भाई हरप्रीत सिंह को मामले में आरोपी बना दिया गया है. फायरिंग की घटना के बाद अब वर्चस्व की लड़ाई आपस में ही शुरू हो गयी है.
पुलिस से सीसीटीवी कैमरा खंगालने की मांग
घटना के बाद नवीन सिंह के परिवार के लोगों ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की मांग की गयी. वहीं मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है. उसके माध्यम से भी मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका को लेकर भागना महंगा पड़ा, कार पलटा