जमशेदपुर : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण समिति की ओर से 13 जनवरी को शहर में बाइक रैली निकालने के मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी (इंसीडेंट सह कमांडर) चंद्रदेव प्रसाद के बयान पर कदमा थाने में 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाइक रैली को कदमा रंकिणी मंदिर से बिष्टूपुर राम मंदिर तक निकाली गई थी। कदमा से रैली की शुरूआत किए जाने के कारण मजिस्ट्रेट की ओर से कदमा थाने में ममला दर्ज कराया गया है।
इनपर दर्ज कराया गया है मामला
धर्मेंद्र प्रसाद, राजेश सिंह, अमित मंडल, रवि जंबुदीप, चिंटू सिंह, हर्ष यादव, विक्की यादव, उज्जवल यादव, जीएस कार्तिक, दीपल विश्वास, अमित यादव और प्रकाश मुंडा के खिलाफ मजिस्ट्रेट की ओर से कदमा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
सरकारी आदेश का उलंघन करने का लगा आरोप
मजिस्ट्रेट की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि सरकार की ओर से दिया गया आदेश का उलंघन बाइक रैली के माध्यम से किया गया है। रैली 13 जनवरी को दिन के 11.30 बजे निकाली गई थी। मामला 14 जनवरी की शाम 5.30 बजे दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होते ही कदमा पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है।