जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत होटल अल्कोर में रविवार की रात शादी समारोह के दौरान गैस रिसाव होने से टेंट में आग लग गई। अगलगी के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। घायलों में जो दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, वह होटल के वेटर बताए जा रहे हैं।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर निवासी पीके सिंह के द्वारा होटल अलकोर में एक पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। अचानक ही टेंट के एक किनारे में मौजूद लाइव किचन में रखें गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और टेंट में आग लग गई। आग धीरे-धीरे कारपेट और टेंट के कपड़ों में पकड़ लिया, जिस कारण इस आग की चपेट में कई लोग आ गए। हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक दमकल सीसीआर DSP, बिष्टुपुर थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।