Home » गुजरात में हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग
गुजरात में हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग
आगलगी की घटना में किसी तरह का जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है. घटना के बारे में सीपीआरओ सुमित ठाकुर का कहना है कि तिरुचिरापल्ली से गंगानगर जाने के दौरान पावर कार/ब्रेक वैन कोच में घटना घटी है. घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग लगनेवाली कोच को अलग कर बाकी ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
GUJRAT NEWS : गुजरात के बलसाड में हमसफल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार की शाम अचानक से आग लग गयी. आग जनरेटरवाली कोच में लगी थी. इसके बाद देखते-ही-देखते बाकी कोच को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना की भनक लगते ही ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
घटना के बाद आपात घड़ी में ट्रेन को किसी तरह से रोका गया. इसके बाद ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया. घटना के बाद इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया है.