जमशेदपुर।
दीपावली के मौके पर आतिशबाज़ी से एक आगलगी की घटना घटित हुई. जहां एक स्कूटी में आतिशबाज़ी से आग लग गई.
आग धीरे धीरे विकराल रूप ले रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों की घंटो मेहनत के बाद आग पर काबू कर लिया गया.
इसमें दो लोग आग बुझाने के क्रम में उसकी चपेट में भी आये हैं, हालांकि भारी नुकसान नहीं हुआ है.
घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह लोहिया पथ की है.
यहां अमर सिंह के घर में रखी स्कूटी में उस वक्त आग लग गई जब लोग पटाखे चला रहे थे.
एक बच्चे ने स्कूटी की पेट्रोल टंकी का ढक्क्न खोल दिया था. घर वालों को ढक्क्न खुले रहने की जानकारी नहीं थी और आतिशबाज़ी से
उसके पेट्रोल टंकी मे आग लग गई.
वहीं घर के छत पर कपड़े सुख रहे थे और आग की लपटें ऊपर उठने से आग कपड़ों के माध्यम से ऊपर छत में जा लगी.
सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटा मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया,
हालांकि इसमें किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
अमन ने बताया की स्कूटी के अलावा उन्हें अगलगी की घटना में 50 हजार का नुकसान हुआ है.