पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर बाजार में केएल क्लॉथ स्टोर के दो मंजिले पर कपड़ा गोदाम में शॉर्ट-सर्किट से सोमवार को आग लग गई. दिन के दो बजे लगी आग की लपटें इतनी तेज थी की खिड़की से आग की लपटे बाहर आने लगी थी.
स्थानीय लोगों ने पानी का छिड़काव कर काफी हद तक आग को बढ़ने नहीं दिया गया. इसके बाद कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा आग पर काबू पाने के लिए कई अग्निशमन यंत्र मंगाया गया. घटनास्थल पर मुखिया देवी कुमारी, जिला परिषद सूरज मंडल, बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी पहुंचे थे.
दमकल की दो गाड़ियां पहुंची
दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दो मंजिले में लगी आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच कपड़े के गोदाम में रखे कंबल आदि जल गए.
बीडीओ ने क्या कहा
बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि हल्दीपोखर काफी रिहायसी बाजार है. सभी दुकानदार सावधानी बरतें और अभी गर्मी का मौसम है सावधानी से ही आग लगने जैसी घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.