जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के नूर कॉलोनी रोड नंबर 19 के रहने वाले मोहम्मद जमाल के घर में होली के दिन दोपहर अचानक से आग लग गई, आग लगने से उनके घर के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए. सूचना पर दमकल भी टीम भी पहुंची थी लेकिन मकान तक पहुंचने का रास्ता नहीं होने के कारण दमकलकर्मी भी बेबस नजर आए.
इसे भी पढें : Jamshedpur : ईचागढ़ विधानसभा सीट पर अरविंद सिंह का सभी पर भारी पड़ना तय
अफरा तफरी का माहौल था
आजादनगर में आग लगने की सूचना पड़ोसियों को मिलने पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. लोग किसी तरह से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे. दमकल की टीम सूचना पाकर पहुंची लेकिन उसका पानी उपयोग में नहीं लाया जा सका क्योंकि दमकल काफी दूरी पर खड़ी थी. इस बीच पड़ोस के लोगों ने बालू और बाल्टी से पानी लेकर किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की.
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
घर के रहने वाले लोगों ने कहा कि मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. उन्होंने पहले स्विच बोर्ड में आग की लपटें निकलते देखा और घर से बाहर निकल गए. इस बीच किसी ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास नहीं किया था. देखते ही देखते पूरे मकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. घटना की जानकारी पाकर आजादनगर पुलिस पहुंची थी. बताया जा रहा है कि आग से घर के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए.
इसे भी पढें : Jamshedpur : थमने का नाम नहीं ले रहा प्रेम-प्रसंग में रिश्ते का कत्ल, पढ़िये खौफनाक वारदातें