JHARKHAND NEWS : साहिबगंज के सीतापहाड़ स्थित संत जोसेफ हॉस्टल में शनिवार की सुबह अचानक से आग लग गई. घटना में हॉस्टल के भीतर के 100 से ज्यादा बेड जल गए. इसके अलावा बच्चों के कपड़े और पाठ्य सामग्री भी आग की चपेट में आ गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.
घटना के बाद खुद हॉस्टल के बच्चे सक्रिय हुए और हॉस्टल में लगी आग को बुझाने का काम किया. इसके लिए बच्चों ने एक-दूसरे का सहयोग लेकर पानी फेंककर आग पर काबू पाया.
सुबह 6.45 बजे की है घटना
घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि जब हॉस्टल के छात्र सुबह प्रार्थना में शामिल थे तभी अचानक से आग लग गई थी. इसके बाद बच्चे और शिक्षक सक्रिय हुए और आग पर काबू पा लिया.
हॉस्टल से सामान नहीं निकाल सके थे छात्र
घटना के बाद हॉस्टल के छात्र अपने सामानों को नहीं निकाल सके. हालाकि कुछ छात्रों ने प्रयास किया था, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वे सफल नहीं हो सके. घटना से लाखों का नुकसान हुआ है.