जमशेदपुर : मानगो के शांतिकुंज मार्केट की दो दुकानों में 13 मई की सुबह 4 बजे आग लग गई। घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही एक बड़ा हादसा भी टल गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और दमकलकर्मियों की घंटों मशक्कत के बाद आग को बाजार में फैलने से रोक दिया गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
दो दुकानें आई चपेट में
आग लगने से बाजार की दो दुकानें चपेट में आ गई । एक ज्वेलरी की दुकान है और दूसरी लेडीज कॉर्नर की।
आग लगने के बाद मानगो बाजार में अफरा-तफरी का माहौल
अगलगी की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।
घटना की सूचना पाकर पहुंची मानगो पुलिस
पुलिस घटना की सूचना पाकर मानगो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इसके पहले स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए थे और आग को काबू में करने का प्रयास किया। दमकलकर्मियों को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ी लेकर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।