सरायकेला-खरसावां : चांडिल के करणीडीह में जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अग्निशमन विभाग की ओर से शुक्रवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। चार से दस मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रील किया गया। मॉक ड्रिल के जरिये कंपनी के कर्मियों को अगलगी की घटना होने पर आग से बचाव की जानकारी दी गई। फायर ऑफिसर महेंद्र सिंह ने कर्मियों एवं कंपनी के पदाधिकारियों को आग लगने की स्थिति होने पर उससे बचाव तथा आग लगने की घटना से बचाव को लेकर एहतियात कदम उठाने की जानकारी तथा टिप्स दिए। उन्होंने कंपनी के आग से बचाव के लिए कंपनी में लगे अग्निशमन यंत्र की जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। फायर ऑफिसर महेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी के दस्तक देने के साथ ही आग लगने की घटना में वृद्धि हो गई है। एहतियात के तौर पर अग्निशमन विभाग विभाग की ओर से मॉक ड्रील के जरिये लोगों को जानकारी दी जा रही है। कुछ दिन पहले ही जमना ऑटो इंस्ट्रीज में डीजी सेट जल गया था।