आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के फेज वन A- 13 सोमा पफ मेटल कंपनी में सोमवार सुबह 7.30 बजे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना में कंपनी का एक शेड पूरी तरह जल गया.
सोमा पफ मेटल कंपनी में शार्ट सर्किट से आग लगी थी. इसेक बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कंपनी में मौजूद अग्नि सुरक्षा यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाद में आदित्यपुर स्थित झारखंड अग्निशमन दल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. विकराल आग को बुझाने में असफल रही. इसके बाद गोलमुरी अग्निशमन केंद्र के दो गाड़ी और जमशेदपुर टाटा मोटर्स की दो गाड़ी ने मौके पर पहुंची और 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया.
प्रबंधन ने कहा हुआ है भारी नुकसान
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि घटना से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. घटना में कंपनी के भीतर शेड में रखा हुआ तैयार माल पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया.
टाटा मोटर्स कमर्शियल गाड़ियों का पार्ट्स होता है तैयार
सोमा पफ मेटल कंपनी में टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियों के पार्ट्स तैयार होते हैं. इसके अलावा फाइबर के भी पार्ट्स बनाए जाते हैं.