नई दिल्ली : भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार की तड़के आग लग गयी. आगलगी की घटना में किसी तरह का जान-माल की क्षति नहीं हुई है. स्थानीय रेल अधिकारियों और ट्रेन चालक की सूजबूझ के कारण हादसा नहीं हुआ. आगलगी की घटना में ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
