नई दिल्ली : भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार की तड़के आग लग गयी. आगलगी की घटना में किसी तरह का जान-माल की क्षति नहीं हुई है. स्थानीय रेल अधिकारियों और ट्रेन चालक की सूजबूझ के कारण हादसा नहीं हुआ. आगलगी की घटना में ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन अभी भोपाल स्टेशन से चलकर कुरवाई स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी कि अचानक से कोच नंबर सी-14 के नीचे से आग की लफ्टे बाहर आने लगी. इसकी भनक यात्रियों को मिलते ही उनमें अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.
बैट्री में लगी थी आग
घटना के बारे में बताया गया कि कोच के बाहर बैट्री में आग लगने की घटना घटी थी. आग देखते ही देखते खिड़की को पार कर गया था. घटना की जानकारी ट्रेन चालक और गार्ड को मिलते ही सबसे पहले ट्रेन को रोकने का काम किया गया. उसके बाद सभी ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
दमकल ने पाया आग पर काबू
घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. इसके बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि सी-14 कोच में कुल 36 यात्री सवार थे. इधर रेलवे का कहना है कि बैट्री के बॉक्स में आग लगने की घटना घटी थी.